लाडपुरा पंचायत के गांव भारिण्डा में मकान से मोटर साइकिल चोरी

X
By - vijay |9 Jun 2025 11:56 PM IST
लाडपुरा @ ( शिव लाल जांगिड़ ) लाडपुरा पंचायत के गांव भारिण्डा में एक मकान से अज्ञात बदमाश एक मोटरसाइकिल चुरा ले गए। जानकारी के अनुसार भारिण्डा निवासी कमलेश गुर्जर पिता कैलाश गुर्जर मोटर साइकिल घर के अंदर खड़ी की। जिसको बदमाश चुरा ले गए। चोरी की रिपोर्ट मांडलगढ़ थाने में दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
Next Story
