गेणोली के देवनारायण मंदिर में रात्रि जागरण किया

X
मांडलगढ़ क्षेत्र के गेणोली गांव में देवनारायण भगवान मंदिर परिसर में बंधेज के उपलक्ष्य में रात्रि जागरण कार्यक्रम आयोजित हुआ कार्यक्रम में शंकर गुर्जर ने चारभुजा नाथ देवनारायण भगवान की बगड़ावत लावणी पर प्रकाश डाला तथा मधुर भजनों प्रतुति दी कार्यक्रम में रमेश भील जगदीश धाकड़ भैरूलाल भील मदनलाल ओमप्रकाश गुर्जर सहित बंधेज सदस्य ग्रामवासी मौजूद रहे ।
Next Story