हरियालो राजस्थान कार्यक्रम के तहत पौधारोपण कराते हुए बडलियास विद्यालय में

हरियालो राजस्थान कार्यक्रम के तहत पौधारोपण कराते हुए बडलियास विद्यालय में
X


बड़लियास (रोशन वैष्णव) उपतहसील मुख्यालय क्षेत्र की ग्राम पंचायत बड़लियास के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हरियालो राजस्थान कार्यक्रम के तहत छात्राओं व पंचायत समिति सदस्य दिलीप सिंह प्रशासक प्रकाश रेगर राधेश्याम पोरवाल राकेश जयसवाल विधालय परिसर में पौधरोपण किया। महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय के प्रधानाचार्य करनी दान सिंह ने बताया कि आज सोमवार को विद्यार्थियो के सहयोग से हरियालो राजस्थान कार्यक्रम के तहत पौधारोपण कराते हुए 1000 पौधो के टारगेट में से कार्यक्रम के तहत आज 200 पोधे लगाए गए सभी ने उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी ली।

Next Story