जाल का खेड़ा में सांत्वना स्वरूप राशन सामग्री व 5 हजार रुपये की सहायता प्रदान

मांडलगढ़ - ग्राम जाल का खेड़ा में रहने वाले श्यामलाल रेगर के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा जब उनके इकलौते पुत्र की हाल ही में सांप के काटने से मृत्यु हो गई। इस हृदयविदारक घटना के बाद परिवार गहरे सदमे और आर्थिक संकट से जूझ रहा था।
ऐसे कठिन समय में रेगर ऑफिसर्स क्लब मांडलगढ़ आगे आया और परिवार को राशन सामग्री एवं पाँच हज़ार रुपये नकद राशि देकर सहयोग किया। क्लब के पदाधिकारियों ने शोकग्रस्त परिवार को ढांढस बंधाते हुए कहा कि समाज हमेशा उनके साथ खड़ा है।
गांव के लोगों ने क्लब की इस संवेदनशील पहल की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए प्रेरणादायक कदम बताया। इस दौरान क्लब के पदाधिकारी अध्यापक राजमल जाडोतिया कैलाश चंद्र जाडोतिया चांदमल जाडोतिया कैलाशी देवी रेगर शायरी देवी सुरेश इन्दौरिया सहित गोदु लाल अमरा लाल लादू लाल देबी लाल ब्रजराज रेगर मुकेश रेगर सत्यनारायण रेगर महावीर रेगर आदि समाज के ग्रामवासी मौजूद रहे !
