विद्यालय के छात्रों ने किया पौधारोपण

मांडलगढ़ महावीर सेन राज्य सरकार की हरियालो राजस्थान योजना अनुसार एवं विभागीय आदेशों की पालना के तहत एसडीएमसी सदस्यों के सानिध्य में मॉडल स्कूल मांडलगढ़ में नो बैग डे के अवसर पर वृहद स्तर पर पौधारोपण किया गया! प्रधानाचार्य राजेंद्र सिंह राणावत ने बताया कि एसडीएमसी मे विधायक प्रतिनिधि अनिल पारीक, नंदलाल सेन एवं स्थानीय निकाय प्रतिनिधि महावीर लढा, शिक्षाविद कैलाश चंद्र पटवा, हनुमान कुमावत, मोनिका बैरागी आदि सदस्यों की उपस्थिति में इको क्लब प्रभारी कन्हैयालाल सुवालका की निर्धारित योजना अनुसार समस्त शिक्षक, एनसीसी कैडेट्स, स्काउट एवं विद्यालय के समस्त छात्रों के माध्यम से पौधारोपण किया गया एवं उनकी सुरक्षा का संकल्प लिया! इस अवसर पर समस्त मॉडल विद्यालय स्टाफ मोहनलाल खटीक,जगदीश चंद्र, सविता कुमारी, राजेश कुमार, शीला टेलर, अशोक कुमार शर्मा, शंभू प्रसाद स्वर्णकार, शिमला, महावीर प्रसाद जीनगर, लक्ष्मण सिंह मीणा, अशोक कुमार धोबी, रमेश चंद्र मीणा, लोकेश धाकड़, अक्षय पहाड़िया, ओम प्रकाश गुर्जर, दीक्षा साहू, आरती प्रजापत, हरि सिंह मीणा सहित समस्त सहायक कर्मचारी उपस्थित थे, साथ ही एसडीएमसी बैठक में विद्यालय में विषय व्याख्याता के रिक्त पद होने के कारण कार्य व्यवस्थार्थ शिक्षक लगाए जाने का प्रस्ताव लिया गया!