कंवलियास में विज्ञान मेले का आयोजन

कंवलियास के मॉडर्न पब्लिक स्कूल में आयोजित विज्ञान मेले में कक्षा 2 से कक्षा 7 तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया डायरेक्टर किशोर छतवानी ने बताया कि बच्चों के द्वारा 200 से अधिक विभिन्न प्रकार के प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए गए जिसमें सोलर सिस्टम पवन चक्की एटीएम मशीन, चंद्रयान ,किडनी मॉडल, कच्चा घर पक्का घर ,संजीव एवं निर्जीव, दिन-रात ,सफाई यंत्र ,ज्वालामुखी ,प्रकाश संश्लेषण ,जोड़ घटाव ,मशीन प्रदूषण प्राथमिक चिकित्सा किट, जल शुद्धिकरण यंत्र ,ज्वालामुखी आदि विभिन्न तरह के प्रोजेक्ट विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किया जहा गाव के गणमान्य जनों और सीनियर विद्यालय के छात्र छात्राओं ने प्रोजेक्ट्स और बच्चो की मेहनत और शिक्षको के मार्गदर्शन को सराहा और मेले का अवलोकन किया इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका कल्पना छतवानी ममता कानावत द्वारा मेले में लगे प्रोजेक्ट्स का निरीक्षण किया