श्री तिलस्वा शिवमहापुराण कथा 1 अगस्त से...

शिव आराधना के लिए सर्वश्रेष्ठ एवं महादेव को अतिप्रिय सावन मास में पहली बार तिलस्वां महादेव की पुण्यधरा पर अतिदिव्य भव्य विराट तिलस्वां शिवमहापुराण कथा का आयोजन तिलस्वां मेवाड़ धरा के ऊपरमाल के सुप्रसिद्ध शिवतीर्थ में होने जा रहा है जिसमें पार्थिव शिवलिंग निर्माणोत्सव महामृत्युंज मंत्र अनुष्ठान एवं निशुल्क रुद्राक्ष वितरण का भव्य आयोजन किया जायेगा। आयोजन को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं और कथा का रसपान परम श्रद्धेय गौवत्स पं विष्णुश्री कृष्णतनय जी महाराज के मुखारविंद से किया जायेगा और भक्तों के आवास व्यवस्था हेतु भी प्रबंध किया जा रहा है।

इस दिव्य आयोजन में बड़े बड़े संत महापुरुषों का भी आगमन होगा। आयोजन सकल आम चौखला एवं शिवभक्त मंडल तिलस्वां ऊपरमाल परिक्षेत्र एवं श्रीवल्लभ संकीर्तन सेवा संघ भीलवाड़ा द्वारा किया जायेगा।

Next Story