मांडलगढ़ में राधा कृष्णा मंदिर में सिंधी समाज ने प्रसाद बांटा

X
मांडलगढ़ महावीर सेन कस्बे में राधा कृष्णा मंदिर में सिंधी समाज ने भजन कीर्तन किया सप्तमी पर सभी महिलाओ ने एक दिन पहले ठंडा बनाकर रखा और राधा कृष्ण मंदिर मे जाकर ठन्डे प्रसाद से पूजा अर्चना और प्रसाद बाँटा अनीता सुराणा ने बताया की समाज की महिलाओ मे पदमा चन्दनानी, रेखा चन्दनानी, मीरा चन्दनानी, माया चन्दनानी, कमला चन्दनानी, सोनम,जया, शोभा, रिया, चांदनी, भाविका, तनीषा वंशिका, हिमांशी, दिशा आदि महिलाए उपस्थित थी
Tags
Next Story