मांडलगढ़ में राधा कृष्णा मंदिर में सिंधी समाज ने प्रसाद बांटा

X
By - vijay |31 July 2025 6:38 PM IST
मांडलगढ़ महावीर सेन कस्बे में राधा कृष्णा मंदिर में सिंधी समाज ने भजन कीर्तन किया सप्तमी पर सभी महिलाओ ने एक दिन पहले ठंडा बनाकर रखा और राधा कृष्ण मंदिर मे जाकर ठन्डे प्रसाद से पूजा अर्चना और प्रसाद बाँटा अनीता सुराणा ने बताया की समाज की महिलाओ मे पदमा चन्दनानी, रेखा चन्दनानी, मीरा चन्दनानी, माया चन्दनानी, कमला चन्दनानी, सोनम,जया, शोभा, रिया, चांदनी, भाविका, तनीषा वंशिका, हिमांशी, दिशा आदि महिलाए उपस्थित थी
Tags
Next Story
