भारतीय सेना के सम्मान में देशभक्ति के नारों से गूंज उठा मांडलगढ़ पर स्टेचयू सर्किल

मांडलगढ़ महावीर सेन स्टेच्यू सर्किल पर ऑपरेशन सिंदूर को कामयाब करने के लिए पाकिस्तान से लोहा ले रही भारतीय सेना की हौसला अफजाई के लिए मांडलगढ़ हिंदू समाज और मुस्लिम समाज द्वारा स्टेच्यू सर्किल पर तिरंगा लहराकर भारतीय सेना जिंदाबाद,, हिंदुस्तान जिंदाबाद,, पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भारत माता की जय के नारे लगाए
प्रशिक्षु आरपीएस शिवा शर्मा.
S.I. शंकर सिंह. रिटायर फौजी सद्दीक अहमद नेतृत्व में लगाकर प्रदर्शन किया गया
भारतीय सेना का हौसला बढ़ाने के लिए और जीत की दुआ करने वाले में विश्व हिंदू परिषद नगर अध्यक्ष ओमप्रकाश ब्रम्हभट्ट और कार्यकर्ताओं द्वारा व्यापार मंडल अध्यक्ष निरज जोशी सत्यनारायण ब्रम्हभट्ट , अशोक लक्ष्कार, भंवर लाल सोनी, संजय पोरवाल, रसीद आसाम , आम मुस्लिम समाज सदर जाकिर भुट्टो. पुरानी आबादी जमा मस्जिद सदर रशीद शेख.
देशवाल समाज सदर अकरम आसाम. नायब सदर इमरान सरवाड़ी
अनीस आसाम. नईमुद्दीन भुट्टो. यूसुफ़ कुरैशी. शराफत अंसारी. फिरोज अगवान. मुजफ्फर सरवाड़ी. एडवोकेट अनीस अंसारी. . शहजाद. गोपाल पटवा. कालू झवर. रईस राठौड़. रफीक टांक
आदि उपस्थित रहे।