तेजाजी मंदिर खटवाड़ा: घायल बछड़े की सेवा में जुटीं महिलाएं

तेजाजी मंदिर खटवाड़ा: घायल बछड़े की सेवा में जुटीं महिलाएं
X

मांडलगढ़ क्षेत्र के खटवाड़ा गांव में तेजाजी मंदिर के पास एक बछड़ा अज्ञात वाहन की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही स्थानीय महिला पिंकी दीदी ने तत्परता दिखाते हुए 1962 गौवंश आपातकालीन सेवा पर कॉल कर सहायता मांगी।

सूचना पाकर बालाजी गोवंश हेल्पलाइन मांडलगढ़ टीम अध्यक्ष दिनेश कीर ने पिंकी दीदी से संपर्क किया और तत्काल उपचार कराने व स्थिति गंभीर होने पर गौशाला भेजने की सलाह दी। पिंकी दीदी ने तुरंत 1962 पर कॉल करके एंबुलेंस मंगवाई और घायल बछड़े का प्राथमिक उपचार करवाया।

इलाज के दौरान मोहल्ले की अनेक महिलाओं ने सक्रिय भूमिका निभाई और मिलकर घायल बछड़े की सेवा की। सभी ने मिलकर गौ सेवा का संकल्प लिया और भविष्य में बालाजी गोवंश हेल्पलाइन टीम का सहयोग करने का आश्वासन भी दिया।

उपचार के बाद बछड़े को बालाजी गौवंश हेल्पलाइन टीम द्वारा निकटवर्ती गौशाला में सुरक्षित पहुंचाया गया, जहां अब उसकी देखरेख की जा रही है।

टीम ने सेवा में जुटीं सभी महिलाओं का आभार जताते हुए कहा कि यह घटना समाज में नारी शक्ति और गौसेवा की

Tags

Next Story