सहायक सचिव को वापस लगाने की मांग को लेकर थलखुर्द गांववासियों ने नरेगा कार्य बन्द कर रोष व्यक्त किया

X
By - vijay |18 Jun 2025 6:19 PM IST
काछोला | मांडलगढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत थलकलां के सहायक सचिव अभिषेक कुमार पारीक का ग्राम पंचायत थलकलां से पंचायत समिति मांडलगढ़ में ट्रांसफर हो जाने से थलकलां ग्राम पंचायत वासियों में भारी रोष एवं आक्रोश है। आज बुधवार को सहायक सचिव को वापस लगाने की मांग को लेकर थलखुर्द गांववासियों ने नरेगा कार्य बन्द कर रोष व्यक्त किया एवं गांव के सभी नरेगा श्रमिकों ने नरेगा में हाजिरी भी नहीं भराई। मांडलगढ़ विधायक गोपाल खण्डेलवाल, मांडलगढ़ प्रधान जितेंद्र कुमार मूंदड़ा से मांग की है कि सहायक सचिव अभिषेक कुमार पारीक को वापस ग्राम पंचायत थलकलां में लगाया जाए, उनके ट्रांसफर आदेश को निरस्त किया जा कर थलकलां ग्राम पंचायत में यथावत लगाया जाए।
Tags
Next Story
