मांडलगढ़ में आयोजित भक्ति संध्या में गूॅंजे नाकोड़ा प्रभु के जयनाद

मांडलगढ़ में आयोजित भक्ति संध्या में गूॅंजे नाकोड़ा प्रभु के जयनाद
X


मांडलगढ़ ।आकोला (रमेश चन्द डाड) स्थानीय शीतल स्वाध्याय भवन में समाजसेवी मनोहर सिंह प्रेम सिंह पीपाड़ा परिवार द्वारा रविवार की पूर्व रात्रि में आयोजित श्री नाकोड़ा पार्श्वनाथ भैरव भक्ति का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में समाजजनों सहित भक्तजनों ने भाग लिया। मंदसोर की संगीतकार हिना डांगी के नेतृत्व में हुई भजन संध्या में नाकोड़ा पार्श्वनाथ सहित आदिश्वर प्रभु एवं जैन तीर्थंकरों के जयनाद गुंजित होते रहे। इससे पूर्व यहां जैन समाज की मूर्तिपूजक संप्रदाय के आचार्य हिमाचल सुरीश्वरजी महाराज की समुदायवर्ती साध्वी उपेंद्रयशा जी महाराज आदि ठाणा का मंगल प्रवेश हुआ ,जिनके सानिध्य में नवकार मंत्र एवं भक्तामर स्त्रोत का जाप हुआ एवं इसी उपलक्ष्य में पीपाड़ा परिवार ने शाम 5:00 बजे प्रसादी कार्यक्रम रखा।

कार्यक्रम में विशेष रूप से जैन समाज के मूर्धन्य समाजसेवी समाजरत्न दिनेश संचेती 'दिनकर' एवं अखिल भारतवर्षीय जैन दिवाकर विचार मंच नईदिल्ली की राष्ट्रीय महामंत्री मेवाड़मणी श्रीमती मधु संचेती बीगोद ने भी शिरकत की ,जहां पर पीपाड़ा परिवार सहित समाजजनों ने उनका भावपूर्ण स्वागत किया। संचेती दंपत्ति ने पीपाड़ा परिवार द्वारा आयोजित जाप एवं भक्ति संध्या के आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से समाज में धर्म के प्रति आस्था के साथ नवीन चेतना का संचार होता है।

ऐसे कार्यक्रम अभिनंदनीय व प्रेरणीय है। इसी अवसर पर दिवाकर विचार मंच एवं संचेती परिवार की ओर से पीपाड़ा परिवार को मेवाड़ी पगड़ी, शाॅल, उपरणा व चूंदड़ ओढ़ाकर सम्मानित किया । उन्होंने कहा कि सम्मान का अभिप्राय आयोजकों में उत्साह भरना एवं समाज में प्रेरणा जागृत करना है। इस अवसर पर मांडलगढ़ तलहटी जैन संघ के रचनात्मक समाजसेवी लादूसिंह ओस्तवाल, नगर पालिका के चेयरमेन संजय डांगी, पूर्व पालिका अध्यक्ष विनोद ओस्तवाल, किला पेढ़ी के उपाध्यक्ष तेजसिंह बूलिया, ट्रस्टी समुद्रसिंह लोढ़ा, अहिंसा भवन भीलवाड़ा के पूर्व मंत्री समाजसेवी रिखबचन्द पीपाड़ा, कुशलसिंह बूलिया, युवा समाजसेवी राजेश ओस्तवाल, तेजसिंह नागोरी सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे। कार्यक्रम में उपस्थित प्रेस प्रतिनिधि केशरीमल मेवाड़ा एवं देवीलाल साहू का भी अभिनंदन किया गया । कार्यक्रम में मंदसौर, उदयपुर ,भीलवाड़ा, मांडलगढ़, लाडपुरा सहित समीपवर्ती जैन संघों के प्रतिनिधि व श्रद्धालु उपस्थित थे । पीपाड़ा परिवार ने सभी के प्रति आभार अभिव्यक्त किया।

Next Story