अंजुमन मदरसा इस्लामिया कादरिया भगवानपुरा की आवश्यक बैठक संपन्न

X
भगवानपुरा ( कैलाश शर्मा ) अंजुमन मदरसा इस्लामिया कादरिया भगवानपुरा की आवश्यक बैठक दरगाह में गुरुवार को संपन्न हुई जिसमें कार्यकारिणी के चुनाव कराए गए । जिसमें सदर पद पर सद्दाम हुसैन को व सेक्रेटरी पद पर असलम बिसायती को पुनः नियुक्त किया गया सदर मस्जिद कमेटी सद्दीक मोहम्मद व लाल मोहम्मद मंसूरी सेक्रेटरी को दुबारा नियुक्त किया गया व साथ ही दरगाह कमेटी सदर मोइनुद्दीन व सेकेट्री पद पर सब्बीर मोहम्मद को नियुक्त किया गया I साथ ही फकरुद्दीन कुरैशी, बरकत अली निजाम सोरगर शाहरुख सोरगर जमाल सोरगर व महसद अली एवं समाज के सभी सदस्य उपस्थित थे ।
Tags
Next Story