पानी के लिए झुझ रहे है चित्रकूट डी नगर के वाशी

भगवानपुरा (कैलाश शर्मा ) भीलवाड़ा जिला मुख्यालय स्थित चित्रकूट डी सेक्टर , विनायक रेजिडेंसी के पीछे के नगरवासी पिछले कई दिनों से पैयजल आपूर्ति ऊंट के मुंह मे जीरे के समान होने से पीने के पानी के लिए परेशान हो रहे है । कॉलोनी वासियो का कहना है कि पिछले 15-20 दिनो से काँलोनी के नागरिक पानी के लिए तरस रहे है। कॉलोनी में पहले प्रतिदिन 45 से 50 मिनिट पीना आता था। लेकिन 15 से 20 दिन से एक छोङकर एक दिन पानी आने लगा है और वह भी मात्र 20 से 25 मिनिट ही पानी आ रहा है। बार-बार P H D के अधिकारियों से कॉलोनी वासी फोन पर बात करते हैं तो वह कहते हैं कि दो दिन में व्यवस्था सुधार दी जाएगी। लैकिन व्यवस्थाओं में कोई सुधार नहीं हो रहा है। इसलिए काँलोनी वासियों में गहरा रोष व्याप्त है। और कॉलोनी वासियों का कहना है कि अगर 2 दिन में व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो पेयजल आपूर्ति के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा। इसकी समस्त जिम्मेदारी पी एच डी के अधिकारियों की होगी। उन्होंने अविलम्ब पैयजल आपूर्ति पूर्व की भांति नियमित एवं सुचारू करने की मांग की है

Next Story