दुकान से परचूनी सामान व फ्रीज चोरी

X
By - vijay |9 April 2025 8:13 PM IST
लाडपुरा ( शिव लाल जांगिड़ ) मांडलगढ़ थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर स्थित में अमरतिया का झोपड़ा में बदमाशों ने एक दुकान के ताले तोड़ परचूनी का सामान व फ्रीज चुरा ले गये। अमरतिया में परचुनी किराणा दुकान की कैबिन लगा रखी है। जिसमें से दिनांक 09/4/2025 रात्रि लगभग 3-4 बजे फ्रीज व अन्य परचुनी सामान चोरी हो गया। जानकारी के अनुसार अमरतिया का झोपड़ा में मांगीलाल कालबेलिया की कैबिन के बदमाशों ने ताले तोड़ दिये। जहां से किराणे का सामान चोरी कर ले गये है व फ्रीज भी ले गये। जो करीबन 15000 रुपए के आस पास है। लक्ष्मण कालबेलिया ने चोरी की रिपोर्ट लाडपुरा चौकी में दी।
Tags
Next Story
