माण्डलगढ़ में रविवार रात्रि चोरों का धावा, हजारों के माल पर किया हाथ साफ

माण्डलगढ़ में रविवार रात्रि चोरों का धावा, हजारों के माल पर किया हाथ साफ
X

माण्डलगढ़। महावीर सेन नगर में रविवार रात्रि के समय चोरों ने पुरानी आबादी,बोलपुरिया क्षेत्र में धावा बोला व कई घरों में घुसकर हजारों के माल पर हाथ साफ किया। नगवासियों में पूर्व मंडी अध्यक्ष रतनलाल खटीक,पार्षद लादूलाल खटीक,लोकेश बाफना सहित अन्य लोगो ने बताया कि रविवार रात्रि के समय अज्ञात चोरों ने कई घरों में घुसकर हजारों की नकदी व जेवर पार कर लिए। नगर की पुरानी आबादी निवासी दुर्गा पिता घीसुलाल माली के घर की छत की ओर से प्रवेश कर हजारों रुपए के सोने चांदी के गहने व करीब 35 हजार रुपए की नकदी पार कर गए। इसी प्रकार नगर बोलपुरिया इलाके में तीन-चार घरों में चोरों द्वारा चोरी की घटनाएं घटित करने की नगरवासियों द्वारा जानकारी मिली है। उधर पीड़ित दुर्गा लाल माली द्वारा घटना की रिपोर्ट पुलिस थाने में दी गई जिस पर पुलिस थाने की टीम घटनास्थल पर पहुंची व मौके का जायजा लिया। नगवासियों ने पुलिस गश्त व्यवस्था को बढ़ाने की मांग की है वहीं पुलिस प्रशासन ने भी रात्रि के समय सन्दिग्ध दिखने वाले लोगो की सूचना तत्काल पुलिस को देने के निर्देश दिए है।

सोने के जेवर,चांदी के जेवर,35 हजार रोकड़

Tags

Next Story