बाणमाता नगरी में देवरों है मां रावणा के भजनों से हजारों श्रद्धालु हुए भाव विभोर

बाणमाता नगरी में देवरों है मां रावणा के भजनों से हजारों श्रद्धालु हुए भाव विभोर
X

मांडलगढ़ महावीर सेन क्षेत्र बाण माता शक्तिपीठ गोवटा बांध के यहां चित्र नवरात्र महोत्सव के अवसर पर रविवार रात अष्टमी महा जागरण के कार्यक्रम में हजारों श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ पड़ा छोटूसिंह ने बाणमाता नगरी में देवरों है मां मंदिर बनरिया छात्र जोड़िया रे मां देवा म देवी बड़ी भवानी मां ठमक ठुमक चल ले हाथां म तलवार जैसे सुमधुर भजन सुनाए बाणमाता शक्तिपीठ प्रबंधन एवं विकास संस्थान के इंटेक्स अशोक कुमार शर्मा , बताया कि भजन संध्या में विधायक गोपाल खंडेलवाल, प्रधान जितेंद्र मुंदड़ा नगर पालिका अध्यक्ष संजय डांगी , विनोद ओस्तवाल , धनराज जाट , सत्यनारायण मेवाड़ा ,उपखंड अधिकारी मन मोहन शर्मा पुलिस उप अधीक्षक बाबूलाल विशनोई , भाजपा संयोजक अनिल पारीक , जिला परिषद सदस्य हरि लाल जाट , कन्हैयालाल धाकड़ , अमित जोशी सत्य नारायण सुथार सहित कई लोग मौजूद रहे ।

Tags

Next Story