अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के स्थापना दिवस पर एबीवीपी कार्यकताओं द्वारा व्रक्षारोपण ।

X
By - vijay |9 July 2025 2:44 PM IST
मांडलगढ़ महावीर सेन विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 77वे स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में इकाई मांडलगढ़ द्वारा श्री शिवचरण माथुर राजकीय महाविद्यालय मांडलगढ़ में, एबीवीपी कार्यकर्ताओ द्वारा व्रक्षारोपण किया गया। एवं राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस मनाया गया। इसी दौरान नगरमंत्री सोनु कुमार सेन, इकाई अध्यक्ष सोनु कुमार बैरवा, छात्र सेवक परमेश्वर पूरी, जगदीश कामड़, मनीष खटीक, सूरज बेरवा, देवकिशन सालवी, रतन खटीक, अंकित शर्मा, जतिन पूरी, पिंकी रेगर, सपना आमेटा, कालू गुर्जर, रौनक पारीक, अनिल गुर्जर, नारायण गुर्जर, दुर्गेश योगी, मुकेश धाकड़ आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।
Tags
Next Story
