त्रिपाठी को मिला मिस्टर राजस्थान का खिताब

बड़लियास ( रोशन वैष्णव) मुनिकुलब्रह्मचर्य आश्रम वेद संस्थान बरुंदनी में सेवारत सामवेद कौतम शाखा के आचार्य नीलांबर त्रिपाठी के सुपुत्र शिवम त्रिपाठी को जोधपुर में राजा प्रोडक्शन की तरफ से दिनांक 6 व 7 जनवरी 2026 को आयोजित इंडियाज टैलेंट किंग एंड क्वीन प्रतियोगिता में इंडियाज टैलेंट किंग विनर घोषित किया तथा मिस्टर एंड मिसेज राजस्थान प्रतियोगिता में भाग लेने पर शिवम त्रिपाठी को मिस्टर राजस्थान भी घोषित किया गया और विजय चिन्ह प्रदान किया गया । यह मुनिकुल ब्रह्मचर्य आश्रम वेद संस्थान बरूंदनी भीलवाड़ा जिले के लिए बहुत ही गौरव का विषय है । शिवम त्रिपाठी के चयन के बाद जब अपने भीलवाड़ा स्थित आवास पर आए तो भीलवाड़ा के युवको ने गर्मजोशी से रेलवे स्टेशन पर स्वागत किया गया उसके बाद उनकी कॉलोनी के सभी निवासियों में गौरव का विषय मानते हुए शिवम त्रिपाठी का स्वागत जुलूस निकाला और फूल माला पहनाकर गर्म जोशी से स्वागत किया।
