विद्युत तार के टूटने से दो गौवंश की मौत

विद्युत तार के टूटने से दो गौवंश की मौत
X



लाडपुरा @ ( शिव लाल जांगिड़ ) लाडपुरा कस्बे के अमरतिया गांव में शुक्रवार को एक खेत के ऊपर से गुजर रही विद्युत लाइन के तार टूटने से दो गायों की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार अमरतिया निवासी प्रद्युम्न पुत्र रतन सिंह की दो गायों की खेत में तार के टूटने से मौत हो गयी।

Tags

Next Story