महाशिवरात्रि को लेकर खोतकुडी महादेव मंदिर पर दो दिवसीय कार्यक्रम विशाल भजन संध्या 26 से 27 को मेला


मांडलगढ़ महावीर सेन मोहन पुरा गेणोली क्षेत्र में महाशिवरात्रि को लेकर खोतकुडी महादेव मंदिर परिसर पर दो दिवसीय कार्यक्रम 26 फरवरी से रात्रि को एक शाम खोतकुडी महादेव के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा गायक कलाकार रामदेव गुर्जर सालरी , प्रिया राजस्थानी , डांसर मुस्कान मेवाड़ी , कृष्णा मेवाड़ी , कॉमेडी विजय छैला , पार्टी प्रस्तुति देंगे

27 फरवरी को मेला सुबह 10 बजे

संगीतकार सरवन सेंदरी पार्टी प्रसूति देंगे

दिन में मेला शुरू होगी मेला को लेकर मंदिर परिसर में फूलों की सजावट गुब्बारे से सजावट होंगे विशाल भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया गया है सौरत का मेला भरेगा मोहन पुरा सरपंच रामस्वरूप ने बताया कि तैयारियां भी शुरू होगी है गेणोली दोल जी का खेड़ा से मेला स्थल पर साफ़ सफाई के जेसीबी मशीन से साफ़ साफ़ शुरू की गई

चकरी झूले मनोरंजन की चीजे लगनी शुरू हो गई है

Next Story