लाडपुरा में विशव णमोकार महामंत्र दिवस मनाया गया

X
By - vijay |10 April 2025 5:47 PM IST
लाडपुरा ( शिव लाल जांगिड़ ) कस्बे में बुधवार को सनलाईट उच्च प्राथमिक विद्यालय लाडपुरा में विशव णमोकार महामंत्र दिवस मनाया गया इस उपलक्ष में रवि जैन के द्वारा नवाकार महामंत्र का जाप किया गया। इसमें विद्यालय के संस्था प्रधान श्री मोडूलाल माली, व्यवस्थापक लोकेश कुमार माली, सभी अध्यापक गण व सभी बच्चों ने भाग लिया।
Tags
Next Story
