मंडपिया निर्माणाधीन पुल बना सिर दर्द आमजन परेशान

मंडपिया निर्माणाधीन पुल बना सिर दर्द आमजन परेशान
X

गंगरार मंडपिया निर्माणाधीन पुल बना सिर दर्द आमजन परेशान, उपखण्ड क्षेत्र के मंडपिया ग्राम को उपखण्ड मुख्यालय से जोड़ने वाले सड़क मार्ग पर स्थित पुल इन दिनों आमजन के लिए सिर दर्द बना हुआ है।ज्ञात हो एक वर्ष पूर्व इस पुल का निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ था। पर किन्हीं कारणों के चलते निर्माण कार्य ठंडे बस्ते में जा पहुंचा।उस दौरान ग्रामीणों ने पुल निर्माण को लेकर जनप्रतिनिधियों से अधिकारियों को भी अवगत कराया था। उसके उपरांत कुछ दिनों बाद एक बार फिर से पुल निर्माण का कार्य प्रारंभ हुआ। निर्माण कार्य ने गति पकड़ी ही थी कि बरसात का दौर प्रारंभ हो गया। ओर निर्माण कार्य बरसात की भेट चढ़ गया। पुल निर्माण के दौरान पूर्व में बने पुल को ध्वस्त किया गया। अब मंडपिया,साडास, रघुनाथपुरा, एवं अन्य क्षेत्र में पहुंचने हेतू मार्ग बाधित हो गया।लोगों के लिए बरसाती नाले को पार करने हेतु वैकल्पिक पुल का निर्माण किया गया।जिस पर इन दिनों कीचड़ फैला हुआ है साथ हल्की बरसात होने पर एक छोर से दूसरे छोर पर जाना मुसीबत बना हुआ है। बरसात के दौरान लोगों को लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है।

Tags

Next Story