बड़लियास में बाल दिवस पर कई प्रतियोगिता आयोजित

बड़लियास में बाल दिवस पर कई प्रतियोगिता आयोजित
X

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- क्षेत्र के बड़लियास कस्बे सहित जीवा का खेड़ा, दोवनी, सुठेपा, आमा, चौधरियास, सिगपुरा, जित्या माफी, बिलोड, बड़ा, खेड़ा, पूर्णा की झोपड़ियां, सुरास, चांदगढ़, अडसीपुरा भाकलिया, धाकडों की झोपड़ियां आदि कई गांवों के राजकीय विद्यालयों व निजी विद्यालयों में बाल दिवस बड़े बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई, इस दौरान विद्यालयों में कई प्रतियोगिताएं भी आयोजित हुई । बड़लियास के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बाल दिवस व बिरसा मुंडा जयंती मनाई । पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती बाल दिवस के रूप में मनाई गई । कार्यक्रम की अध्यक्षता कक्षा 10 वीं का छात्र सोनू नाथ ने की । प्रधानाचार्य अरविंद कसारा ने दीप प्रचलित कर कार्यक्रम की शुरूआत किया । उपप्राचार्य शिवराज मीणा में भगवान बिरसा मुंडा के परिचय व क्रांतिकारी संघर्षों को विस्तार से समझाया । मालती शर्मा की प्रेरणा से नन्हे मुन्ने बच्चों ने चाचा नेहरू की भूमिका से अपनी प्रस्तुतियां दी । मंच का संचालन छात्रा गणी रेगर में किया । उपप्राचार्य शिवराज मीणा ने बताया कि इस अवसर पर चित्रकला, निबंध लेखन, भाषण, विचित्र वेश-भूषा एवं बाल दौड़ का आयोजन हुआ । बच्चों ने साक्षरता रैली निकालकर शिक्षा के अलख जगाई, इस अवसर पर प्रदीप सायल, हरदयाल वर्मा, महेंद्र वर्मा, घनश्याम मेघवंशी, मनीष गोस्वामी सहित अन्य विद्यालय का स्टाफ मौजूद रहा ।।

Next Story