भारत विकास परिषद की बैठक में लिए गए कई अहम फैसले

भीलवाड़ा कास परिषद की शाखा स्वामी विवेकानंद की पंचम कार्यकारिणी बैठक रविवार को आयोजित की गई। वर्ष 2025-26 के लिए आयोजित इस बैठक में कई महत्वपूर्ण सामाजिक और राष्ट्रीय कार्यक्रमों पर चर्चा हुई और उन्हें अंतिम रूप दिया गया। बैठक में स्वतंत्रता दिवस समारोह, 'भारत को जानो' प्रतियोगिता, और एनीमिया मुक्त राजस्थान जैसे बड़े प्रकल्पों पर खास जोर रहा।

गुरु वंदन और एनीमिया जांच पर विशेष जोर

परिषद के सचिव के. जी. सोनी ने बताया कि पिछले माह से चल रहे 'गुरु वंदन छात्र अभिनंदन' कार्यक्रम के तहत अब तक पांच विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में 11 अगस्त को महावीर उच्च माध्यमिक विद्यालय, 12 अगस्त को ऋषि संघ विद्यालय और 14 अगस्त को महाप्रज्ञ विद्यालय में यह कार्यक्रम आयोजित होगा। यह भी तय किया गया कि अगस्त माह के अंत तक सभी विद्यालयों में इस कार्यक्रम को पूरा कर लिया जाएगा। इसके साथ ही, एनीमिया मुक्त राजस्थान प्रकल्प के तहत परिषद ने विभिन्न विद्यालयों में कुल 3434 बालिकाओं का हीमोग्लोबिन टेस्ट किया है। आटून आवासीय विद्यालय, आदर्श विद्यालय शास्त्री नगर, कलकीपुरा और सेठ मुरलीधर मानसिंहका विद्यालय में यह जांच की गई। सभी सदस्यों ने इस सफल आयोजन के लिए सहयोगियों का तालियां बजाकर अभिनंदन किया।

स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां पूरी

बैठक में 15 अगस्त को होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों पर भी चर्चा हुई। निर्णय लिया गया कि परिषद भवन पर सुबह 8 बजे सभी शाखाओं द्वारा सामूहिक रूप से ध्वजारोहण किया जाएगा। संरक्षक सदस्य श्री दामोदर प्रसाद जी अग्रवाल ध्वजारोहण करेंगे। कार्यक्रम का संचालन श्री रजनीकांत जी आचार्य द्वारा किया जाएगा।

अन्य महत्वपूर्ण निर्णय

भारत को जानो' प्रतियोगिता 25 अगस्त को उन्हीं विद्यालयों में होगी जहां 'गुरु वंदन' कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। 23 और 24 अगस्त को आयोजित होने वाले आयुर्वेदिक और एक्यूप्रेशर शिविर के प्रचार के लिए परिषद भवन में बैनर लगाया जाएगा।परिषद के फिजियोथेरेपी क्लिनिक के लिए 1 अगस्त से एक अतिरिक्त स्टाफ की नियुक्ति की गई है ताकि सेवाएं निरंतर जारी रहें। कार्यकारिणी द्वारा स्वीकृत 50 नई कुर्सियां खरीद ली गई हैं बैठक में शाखा के वरिष्ठ सदस्य गोविंद प्रसाद सोडाणी, पारस मल बोहरा, सत्यनारायण झंवर, भेरुलाल अजमेरा, हरगोविंद सोनी सहित कुल 17 सदस्य मौजूद थे। बैठक का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

Tags

Next Story