न्यास की भूखण्ड आवंटन लॉटरी से कई लोगों को मिल रहा है रोजगार, दलाल भी सक्रिय

भीलवाड़ा (विजय)। नगर विकास न्यास द्वारा भूखण्ड आवंटन लॉटरी को लेकर जहां न्यास को आवेदन से ही करोड़ों रुपए की आय होगी वहीं कई लोगों को अच्छा खासा रोजगार भी मिल रहा है।

जानकारी के अनुसार नगर विकास न्यास की 8 विभिन्न कॉलोनियों के लिए भूखण्ड आवंटन आवेदन को लेकर लोगों में जहां उत्साह है वहीं आवेदन पत्र तैयार करने में ई मित्र संचालक, नोटेरी पब्लिक, टाईपिस्ट और अन्य लोगों को अच्छी खासी कमाई हो रही है। कुछ लोग आवेदन पत्र भराने के लिए सहयोगी की रूप में भी अच्छा खासा मेहनताना कमा रहे है।

जानकारों की माने तो अब तक 60 हजार से ज्यादा आवेदन पत्र बिक चुके है। आवेदन पत्रों के साथ सौ रुपए का शपथ पत्र भी संलग्न करना है। एक शपथ पत्र पर लगभग दो सौ रुपए का आवेदक को खर्चा आ रहा है। जबकि मूल निवासी, आय प्रमाण पत्र बनवाने में भी लोगों को अच्छी खासी राशि खर्च करनी पड़ रही है। कुछ ई मित्र संचालक इसका बेजा फायदा भी उठा रहे है। लोगों को आवेदन पत्र जल्दी तैयार कराने के नाम पर कुछ दलाल भी सक्रिय है। दूसरी ओर आवेदन पत्र में राशन कार्ड, आधार कार्ड और अन्य दस्तावेजों की फोटो कॉपी भी लगानी है जिससे फोटो कॉपियर्स को इनकम हो रही है। कई लोग तो पूरे आवेदन पत्र की फोटो कॉपी भी अपने पास रख रहे है जिससे उन्हें इस पर भी खासा खर्च करना पड़ रहा है।

Tags

Next Story