मार्बल सेलेरी डंपिंग स्थल फूटा चोरों ओर सेलेरी फैली

X
गंगरार मार्बल सेलेरी डंपिंग स्थल फूटा चोरों ओर सेलेरी फैली, उपखंड क्षेत्र के डेट एवं गेनीया ग्राम के बीच में स्थित पहाड़ियों के समीप मार्बल सेलेरी डंपिंग स्थल बना हुआ है। जिसमें आस पास स्थित मार्बल उद्योग में मार्बल पत्थर की साफ सफाई के बाद बचे हुए कचरे को एकत्रित करके इस मार्बल सेलेरी डंपिंग स्थल पर वाहनों के माध्यम से पहुंचाया जाता है। पहाड़ी के समीप इस स्थल का चयन किया गया। हाल ही में क्षेत्र में तेज बरसात का दौर चला था उस दौरान मार्बल सेलेरी डंपिंग स्थल फूट गया। जिससे चोरों ओर मार्बल सेलेरी फैल गई।पास ही में स्थित पानी की नाडी में ओर तो ओर चारागाह भूमि एवं किसानों के खेत में जा पहुंची। जिससे हरि भरी घास भी नष्ट हो गई। चारागाह भूमि पशुओं के लिए चरने का मुख्य स्थान है जिससे वह अपना पेट भरते है। जिसकी सुध लेने वाला कोई नहीं।
Next Story