सामूहिक विवाह सम्मेलन 30 को, तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित

भीलवाड़ा हलचल न्यूज़। महर्षि गौतम शिक्षण संस्थान में गुर्जर गॉड ब्राह्मण समाज के सामूहिक विवाह के लिए नगर के प्रबुद्ध वरिष्ठ समाज जनों की प्रथम बैठक नंदलाल सुवाल की अध्यक्षता में आयोजित हुई ।सामूहिक विवाह आयोजन समिति के अध्यक्ष गोपाल लाल जोशी ने बताया कि आने वाली अक्षय तृतीया 30 अप्रैल 2025 को नेहरू विहार में समाज के भूखंड 17/4 पर आयोजन होगा। साथ ही उपाध्यक्ष पुष्कर दत्त व्यास ने बताया कि जोड़ो को ठहराने की व्यवस्था महेश भवन में की जायेगी। बैठक में प्रभाकर चतुर्वेदी, कांति चंद व्यास, महेंद्र शर्मा , मदन गोपाल शर्मा, चेतन चौबे, संजय शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
बैठक में उपस्थित प्रतिष्ठित समाजजन ललित शंकर भट्ट, वेद प्रकाश पत्रीया, पुरूषोतम शर्मा, अजय जोशी, राधेश्याम जोशी, जन्मेय जय शर्मा, राजेंद्र शर्मा, शिव नारायण शर्मा, उमेश शर्मा, अशोक कुमार शर्मा । सभी ने एक जुट होकर तन मन धन से सहयोग करने की अपील की।