“संडे ऑन साइकिल डे” के तहत विशाल साइकिल रैली रविवार को

“संडे ऑन साइकिल डे” के तहत विशाल साइकिल रैली रविवार को
X

भीलवाड़ा । जिला प्रशासन एवं भीलवाड़ा साइकिल क्लब के संयुक्त तत्वावधान में फिट इंडिया–फिट भीलवाड़ा अभियान के अंतर्गत "संडे ऑन साइकिल डे" अभियान के तहत रविवार, 21 दिसम्बर को एक विशाल साइकिल रैली का आयोजन किया जाएगा।

यह रैली प्रातः 8:30 बजे जिला कलेक्ट्री कार्यालय से प्रारंभ होगी। यह जानकारी देते हुए भीलवाड़ा साइकिल क्लब के प्रभारी अरुण संतोष मुछाल ने बताया कि यह साइकिल रैली केंद्र सरकार के फिट इंडिया मूवमेंट के तहत पूरे राजस्थान में एक साथ 21 दिसम्बर को आयोजित की जा रही है। रैली में जिले के अनेक प्रशासनिक अधिकारी भी सहभागिता करेंगे तथा स्वयं साइकिल चलाकर आमजन को स्वास्थ्य एवं फिटनेस के प्रति जागरूक करने का संदेश देंगे।

रैली जिला कलेक्टोरेट से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए एमएलवी कॉलेज ग्राउंड पर संपन्न होगी। आम नागरिकों से विनम्र अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस जनहितकारी रैली को सफल बनाएं।

Tags

Next Story