कंवलियास में माताजी का 863 वा जन्मोत्सव मनाया

कंवलियास में माताजी का 863 वा जन्मोत्सव मनाया
X

भीलवाड़ा कंवलियास के अजमेर भीलवाड़ा नेशनल हाईवे पर स्थित शक्तिपीठ क्षेत्र की आस्था का केंद्र श्री सुसवाणी माता जी मंदिर पर माता जी का 863 वा जन्मोत्सव सैकड़ों भक्तों की मौजूदगी में धूमधाम के साथ मनाया गया इस अवसर पर माता जी की आरती के बाद केक काटकर माता जी के भोग लगाया गया और प्रसाद वितरित हुआ श्रद्धालु भक्ति में नाचने लगे ट्रस्ट मंत्री गौतम सुराणा ने बताया कि माताजी का मुख्य मंदिर मोरखाना बीकानेर में स्थित है और यहां पर विगत कई वर्षों से माता जी का परचा माताजी की साधिका भंवरी देवी सुराणा को प्राप्त हो रहा है इस अवसर पर मंदिर की विशेष सजावट की गई सैकड़ों की संख्या में भक्तगण नवरात्र में जात मुंडन संस्कार रात्रि जागरण लेकर माताजी के दरबार में पहुंचते हैं और गाजे-बाजे के साथ माता जी की भक्ति करते हैं इस दौरान ट्रस्ट संरक्षक निहाल चंद सुराणा सुरेंद्र सुराणा, पुजारी उदय लाल शर्मा,महेंद्र प्रजापत ,कियांश सुराणा ,अजमेर भीलवाड़ा गुलाबपुरा विजयनगर आदि क्षेत्र से भक्तगण मौजूद थे

Next Story