नौगांवा सांवलिया सेठ मंदिर में अब मिलेगा मठड़ी का प्रसाद

भीलवाड़ा । श्री सांवलिया सेठ मंदिर ट्रस्ट नौगांवा भीलवाड़ा की कार्यकारिणी की बैठक ट्रेड सेंटर बसंत विहार में अध्यक्ष गोविंद प्रसाद सोडाणी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में तय किया गया कि हनुमान जयंती पर घुमंतू छात्रावास के बालक मंदिर में 108 बार हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे। महामंत्री कैलाश डाड ने बताया कि मंदिर में आने वाले भक्तों को प्रसाद मंदिर ट्रस्ट की ओर से उपलब्ध कराया जाएगा। वर्ष पर्यंत के अंतर्गत वृहद स्तर पर सात उत्सव मनाने की योजना तैयार की गई। जन्माष्टमी महोत्सव पर जीवंत झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा। 3 सितंबर को जलझूलनी एकादशी मेला, ठाकुर जी का बेवाण निकलेगा। मेले में अनेकों स्टॉल्स लगेगी। 13 अक्टूबर को मंदिर का पाटोत्सव, इसमें ठाकुर जी घर-घर भक्तों को दर्शन देंगे। 21 अक्टूबर को अन्नकूट महोत्सव, दिसंबर महीने में पोष बड़ा महोत्सव व भजन संध्या होगी। नव वर्ष की पूर्व संध्या पर छप्पन भोग लगाया जाएगा। फाग महोत्सव मनाया जाएगा। पूरे वर्ष कोटडी से मठड़ी का प्रसाद बनकर आएगा। भक्तों को यह प्रसाद सहशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। मंदिर की व्यवस्था के लिए विभिन्न कमेटीयों का गठन भी किया गया। मंदिर संचालन व अखंड दीपक की व्यवस्था के लिए मनीष बहेड़िया को जिम्मेदारी दी गई। आने वाले उत्सवों हवन एवं अमावस्या पर कार्यक्रम को लेकर भंवरलाल दरगड़ को जिम्मेदारी सौंपी गईं। दान पत्र एवं क्यू आर कोड का प्रभारी कोषाध्यक्ष सीपी आगाल को बनाया गया.नवनिर्माण के लिए सुनील नवाल और प्रसाद की व्यवस्था के लिए कमल कंदोई को जिम्मेदारी दी गई। भगवान की पदरावनी के लिए भंवर लाल दरगड़ व श्रवण सेन को जिम्मेदारी दी गईं। नवनिर्माण जैसे शिव मंदिर व नौका विहार निर्माण का प्रभारी सुनील नवाल को यह व्यवस्था दी गई। बैठक में कमल कंदोई, संरक्षक डीपी अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य भंवरलाल दरगड़, सुनील नवाल, मनीष बहेड़िया, सत्यप्रकाश गगड़, कैलाश डाड, हेमंत शर्मा की उपस्थित थे