शिव महापुराण कथा के लिए घर-घर पीले चावल पहुंचा आमंत्रण देंगी मातृशक्ति

शिव महापुराण कथा के लिए घर-घर पीले चावल पहुंचा आमंत्रण देंगी मातृशक्ति
X

भीलवाड़ा,। धर्मनगरी भीलवाड़ा शहर में पहली बार प्रख्यात कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के मुखारबिंद से 9 से 15 सितम्बर तक संकटमोचन हनुमान मंदिर के महन्त बाबूगिरी महाराज के सानिध्य में होने वाली शिव महापुराण कथा आयोजन में मातृशक्ति की अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए शनिवार को कथा आयोजन समिति के कार्यालय पर बैठक का आयोजन किया गया। इसमें भीलवाड़ा के विभिन्न महिला संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए ओर आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय सहयोग का भरोसा दिलाया। बैठक में शिव महापुराण कथा आयोजन समिति की महिला संयोजक मंजू पोखरना ओर सह संयोजक अलका जोशी ने बताया कि इस भव्य धार्मिक आयोजन को सफल बनाने में भीलवाड़ा की मातृशक्ति किस तरह सहयोग कर सकती है। बैठक में तय किया गया कि कथा के लिए भीलवाड़ावासियों को आमंत्रित करने महिला कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर पीले चावल वितरित किए जाएंगे। क्षेत्रवार महिला समितियों का गठन किया जा रहा है जो अपने-अपने क्षेत्र के परिवारों से सम्पर्क कर उन्हें इस भव्य कथा आयोजन में शामिल होने के लिए प्रेरित करेगा। प्रत्येक 100 घरों पर एक-एक प्रभारी की भी नियुक्ति की जाएगी जो अपने प्रभार वाले परिवारों को कथा से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित करेगी। बैठक में समिति की महिला प्रमुख मंजू पोखरना ने बताया कि कथा की पूर्व संध्या पर 8 सितम्बर को शाम 4 बजे चित्रकूटधाम से विशाल भव्य कलश शोभायात्रा निकाली जाएगी। यह कलश यात्रा शहर के मुख्य मार्गो से होकर रामधाम होते हुए आजादनगर में कथास्थल पर पहुचेंगी। अधिकाधिक मातृशक्ति को कलश यात्रा से जोड़ने के लिए तैयारियां की जा रही है। बैठक में ममता शर्मा, मंजू तंबोली, साधना सोनी, सुमन सोनी, सुमन बाहेती, पुष्पा मेहता,लीला राठी, अर्चना सोनी,निशा सोनी, मंजू बाफना, विमला वैष्णव,संजु तंबोली, जतन हिंगड़, मधु ओझा, छन्ना तंबोली, सुमित्रा वैष्णव, कृष्णा माहेश्वरी, चंपा टेलर, बेबी शर्मा, हेमलता चौहान, पिंकी सोनी, किरण बाफना, वंदना शर्मा सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़ी कई महिला कार्यकर्ता मौजूद थी।

Tags

Next Story