मातृशक्ति सम्मेलन आयोजित
भीलवाड़ा। आदर्श विद्या मंदिर उच्च प्राथमिक विद्यालय गंगापुर में मातृशक्ति सम्मेलन संपन्न हुआ। कार्यक्रम के अध्यक्षता डॉक्टर संध्या नलवाया, मुख्य अतिथि सुनीता लोसर भारत विकास परिषद महिला अध्यक्ष गंगापुर, विशिष्ट अतिथि सत्यनारायण जाट जिला संघ चालक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भीलवाड़ा ग्रामीण, विशिष्ट अतिथि रेखा जीनगर प्राध्यापिका भौतिक विज्ञान रही। डॉ नलवाया ने बालिका शिक्षा के महत्व को बताते हुए कहा की बहिनों को हर प्रकार के प्रशिक्षण में भाग लेना और आगे बढ़ना चाहिए।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सूर्य प्रकाश शर्मा ने बताया कि सभी माताए अपने-अपने बालकों को भारतीय संस्कृति आधारित शिक्षा एवं मातृभाषा में शिक्षा और अपने बालकों को भाषा, भूसा, भजन, भोजन, भ्रमण, परिवार के साथ मिलकर करना चाहिए। कार्यक्रम में 250 मातृ शक्ति और विद्यालय परिवार के सभी आचार्य दीदी उपस्थित रहे। विद्यालय प्रबंध समिति के सचिव अरविंद चौधरी ने विद्यालय का संक्षिप्त प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। प्रधानाचार्य ओम प्रकाश गोस्वामी ने आभार प्रकट किया और राष्ट्रगीत के पश्चात कार्यक्रम का समापन हुआ।