खेत पर करंट लगने से प्रौढ़ किसान की मौत

खेत पर करंट लगने से प्रौढ़ किसान की मौत
X

भीलवाड़ा बीएचएन। अल सुबह खेत पर कृषि कार्य के लिए गये किसान की करंट लगने से मौत हो गई। शंभुगढ़ थाने के एएसआई सत्यनारायण ने बताया कि खारडी की झूंपडिया निवासी रामा 50 पुत्र मांगू सुथार शनिवार अलग सुबह तीन से चार बजे के बीच कृषि कार्य के लिए खेत पर गया था। जहां करंट लगने से वह अचेत होकर वहीं गिर गया। रामा के घर नहीं लौटने पर उसका भाई मोहन सुबह खेत पर गया। जहां मोहन को उसका भाई रामा अचेत पड़ा मिला। परिजन उसे रायला अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टर्स ने रामा को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। हादसे के कारणों की पुलिस जांच कर रही है।

Next Story