माया जाट तीसरी बार बनीं राजस्थान अंडर-19 गर्ल्स क्रिकेट टीम की कोच

भीलवाड़ा। 69वीं राष्ट्रीय स्कूली क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए राजस्थान अंडर-19 गर्ल्स टीम की कोच के रूप में भीलवाड़ा के हलेड निवासी माया जाट का चयन किया गया है। यह तीसरा अवसर है जब माया जाट को राजस्थान टीम की कोच बनने का गौरव प्राप्त हुआ है।
माया जाट के नेतृत्व में राजस्थान टीम ने बीते वर्षों में शानदार प्रदर्शन किया है। पिछले वर्ष गुजरात में आयोजित एसजीएफआई क्रिकेट प्रतियोगिता में राजस्थान टीम ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया था। वहीं पिछले तीन वर्षों में टीम ने एक बार सिल्वर और दो बार ब्रॉन्ज मेडल हासिल किए हैं।
वर्तमान में माया जाट शिक्षा विभाग राजस्थान में क्रिकेट कोच के पद पर कार्यरत हैं तथा राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन में महिला टीम की सिलेक्टर भी हैं। माया जाट स्वयं एक पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी रह चुकी हैं और उन्होंने कई राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लिया है।
मूल रूप से भीलवाड़ा जिले के छोटे से गांव हलेड की निवासी माया जाट एक किसान परिवार से ताल्लुक रखती हैं। आगामी 1 जनवरी से शिवपुरी, मध्यप्रदेश में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय अंडर-19 गर्ल्स क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए वे खिलाड़ियों को कड़े प्रशिक्षण के साथ गोल्ड मेडल जीतने के लिए प्रेरित कर रही हैं।
