एमडीएसयू मुख्य परीक्षा 2026: ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी

अजमेर। महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर की मुख्य परीक्षा 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। विद्यार्थी अब निर्धारित वेबसाइट के माध्यम से आवेदन जमा कर सकेंगे। विश्वविद्यालय ने नई समय सीमा तय करते हुए बताया कि बिना विलंब शुल्क 17 दिसंबर तक, सौ रुपए विलंब शुल्क के साथ 22 दिसंबर तक और परीक्षा शुल्क के बराबर विलंब शुल्क के साथ 28 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे।
स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के छात्र कर सकेंगे आवेदन
मुख्य परीक्षा 2026 के लिए एमए, एमकॉम, विभिन्न डिप्लोमा व सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों के विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। इनमें एमए भूगोल, ड्राइंग एंड पेंटिंग, इंडियन म्यूजिक, होम साइंस (केवल नियमित और पूर्व विद्यार्थी) तथा एमए गणित (केवल स्वयंपाठी) शामिल हैं।
पूर्व विद्यार्थी पार्ट तृतीय के लिए अंतिम अवसर
बीएससी, बीएससी होम साइंस, बीएससी आईटी, बीएससी नैचुरोपैथी एंड योगिक साइंस और बीसीए के पूर्व विद्यार्थी जिनकी पार्ट तृतीय परीक्षा 2025 में फेल, ड्यू पेपर या इम्प्रूवमेंट बाकी है, वे इस बार आवेदन कर सकेंगे।
पूर्व विद्यार्थी पार्ट द्वितीय के लिए भी मौका
बीएससी, बीएससी होम साइंस, बीएससी आईटी, बीएससी नैचुरोपैथी एंड योगिक साइंस और बीसीए के वे विद्यार्थी जो वर्ष 2025 में पार्ट द्वितीय परीक्षा में फेल हुए थे, उनके लिए यह अंतिम अवसर प्रदान किया गया है।
यूजी ऑनर्स पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियों के लिए व्यवस्था
यूजी द्वितीय वर्ष (वार्षिक पद्धति) बीए ऑनर्स, बीकॉम ऑनर्स और बीएससी ऑनर्स के पूर्व विद्यार्थी (अंतिम अवसर) तथा नियमित/पूर्व विद्यार्थी यूजी तृतीय वर्ष ऑनर्स पाठ्यक्रमों के लिए भी आवेदन कर सकेंगे।
भुगतान के लिए कई विकल्प
परीक्षा शुल्क का भुगतान विद्यार्थी डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेटबैंकिंग या ई-मित्र कियोस्क के माध्यम से कर सकेंगे। विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी विद्यार्थियों से समय सीमा के भीतर आवेदन पूरा करने की अपील की है।
