आँखो की जाँच व परामर्श का चिकित्सा शिविर आयोजित

भीलवाडा। शुभ लक्ष्मी सिंटेक्स लिमिटेड परिसर में कार्यरत कर्मचारियों की आँखो की जाँच व परामर्श का चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया, शिविर का शुभारम्भ कंपनी के प्रबन्ध निदेशक शान्ति लाल पानगड़िया, गौरव पानगड़िया व देवस्थली आई हॉस्पिटल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. गौरी देवस्थली ने दीप प्रजव्वलित कर किया|

कम्पनी के एच. आर मैनेजर मनीष कुमार शर्मा एवं मुकेश जैन ने बताया कि आँखो की जाँच एवं परामर्श शिविर देव स्थली नेत्र चिकित्सालय एवं कम्पनी के संयुक्त तत्वाधान में निःशुल्क शिविर आयोजित किया गया जिसमें 140 से अधिक कर्मचारियों की जाँच व परामर्श दिया गया तथा कर्मचारियों को दवाईयां प्रदान की गई।

Next Story