सगतपुरिया में चिकित्सा शिविर आयोजित

X
आकोला ( रमेश चन्द्र डांड ) राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय सगतपुरिया में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया विद्यार्थियों का वजन लंबाई bml आदि मापी गई अस्वस्थ विद्यार्थियों व ग्राम वासियों को निशुल्क आयुर्वेद औषधि वितरित की गई शिवर में लगभग 110 विद्यार्थियों व ग्रामवासी लाभार्थी हुए इस मौके पर डॉक्टर सावित्री गोचर विद्यार्थियों व ग्राम वासियों को दिनचर्या व ऋतुचर्य के बारे में जानकारी दी इस मौके पर आयुर्वेद नर्स मीना कुमारी मीणा योग पुरुष प्रशिक्षक चेतन प्रकाश लोधा योग प्रशिक्षक महिला सुषमा कंवर , परिचारक हीरालाल बलाई व ग्राम वासी महावीर प्रसाद जोशी सुभाष जोशी सीताराम बलाई गोपाल बलाई आदि मौजूद रहे
Next Story