धीरज गुर्जर के जन्मदिवस पर सेवा सप्ताह का दूसरा दिन: चिकित्सा शिविरों में उमड़ा जनसैलाब, आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वस्थ और स्वच्छ वातावरण का बोया बीज

धीरज गुर्जर के जन्मदिवस पर सेवा सप्ताह का दूसरा दिन: चिकित्सा शिविरों में उमड़ा जनसैलाब, आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वस्थ और स्वच्छ वातावरण का बोया बीज
X



भीलवाड़ा (हलचल)। कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर के जन्मदिवस के अवसर पर चल रहे धार्मिक सेवा सप्ताह के दूसरे दिन बुधवार को जिलेभर में सेवा और जनहित के कार्यों की बयार बहती रही। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाकर आमजन को घर-घर चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराई, वहीं पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी पौधारोपण कर समाज को हरियाली का संदेश दिया।

कार्यक्रमों में उमड़ी भीड़ से यह साफ झलक रहा था कि सेवा सप्ताह ने जनहित में गहरी पैठ बना ली है। रोगियों ने घर के नजदीक इलाज की सुविधा मिलने पर राहत जताई, तो दूसरी ओर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चिकित्सा और हरियाली—दोनों मोर्चों पर सक्रियता दिखाकर धीरज गुर्जर के जन्मदिवस को सार्थक बनाया।

गुलाबपुरा (आसींद विधानसभा) में हड्डी एवं स्पाइन जांच शिवि

गुलाबपुरा में कांग्रेस परिवार की ओर से हड्डी एवं रीढ़ रोग जांच शिविर का आयोजन हुआ। डॉ. बी.एम. मालू के निर्देशन में विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने मरीजों की जांच की और आवश्यक उपचार प्रदान किया। कई मरीजों को मौके पर ही आवश्यक परामर्श व दवाएं दी गईं, जबकि जटिल मामलों को आगे की चिकित्सा के लिए पंजीकृत किया गया।

जहाजपुर में निःशुल्क नेत्र जांच और चश्मा वितरण

जहाजपुर में गोमा बाई नेत्र चिकित्सालय की टीम ने निःशुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया। यहां बड़ी संख्या में लोग आंखों की जांच कराने पहुंचे। शिविर में जरूरतमंदों को निःशुल्क चश्मे वितरित किए गए और मोतियाबिंद एवं अन्य नेत्र रोगों के लिए मरीजों का ऑपरेशन हेतु पंजीयन भी किया गया। ग्रामीणों ने इस सुविधा को सराहते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।

हाड़ा-गंगापुर में हड्डी एवं जोड़ रोग शिविर

सहाड़ा और गंगापुर क्षेत्र में जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा हिरण के नेतृत्व में महिला कार्यकर्ताओं ने हड्डी व जोड़ रोगों के लिए विशेष चिकित्सा शिविर आयोजित किया। यहां महिलाओं और बुजुर्गों की बड़ी संख्या ने जांच कराई। चिकित्सकों ने समय पर इलाज और व्यायाम की महत्ता पर भी जानकारी दी।

शाहपुरा में सैकड़ों मरीजों का इलाज

शाहपुरा विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र रैगर, NSUI के पूर्व जिला अध्यक्ष अक्षय गुर्जर और सनी देओल की ओर से निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। यहां सैकड़ों मरीजों का इलाज हुआ। मौके पर चिकित्सकों ने स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता पर भी व्याख्यान दिया और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की सलाह दी।

मांडलगढ़ में पूर्व प्रधान के नेतृत्व में चिकित्सा सेवा

मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में पूर्व प्रधान गोपाल मालवीय के नेतृत्व में आयोजित निःशुल्क चिकित्सा शिविर में स्थानीय लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। ग्रामीणों ने कहा कि इस प्रकार के शिविर दूरदराज के लोगों के लिए बेहद उपयोगी हैं, क्योंकि उन्हें बड़े शहरों में जाने की जरूरत नहीं पड़ती।

टोंक में पौधारोपण से दिया पर्यावरण बचाने का संदेश

धीरज गुर्जर के जन्मदिवस पर सेवा सप्ताह के तहत केवल चिकित्सा सेवा ही नहीं, बल्कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी कदम बढ़ाए गए। टोंक में डॉ. अंबेडकर कॉलेज परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें सुनील बंसल, हंसराज गाता, रामदेव गुर्जर, राजीव बंसल, नवीन त्रिपाठी समेत कई कार्यकर्ताओं ने पौधे रोपे। वक्ताओं ने कहा कि पेड़-पौधे धरती के जीवनदायिनी हैं और बढ़ते प्रदूषण के बीच इनकी रक्षा हम सबका कर्तव्य है।

सेवा और जनहित की मिसाल

सेवा सप्ताह के दूसरे दिन हुए इन कार्यक्रमों ने यह संदेश दिया कि राजनीति केवल चुनावी मंच तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज सेवा और जनहित के कार्यों में भी उसकी सक्रिय भूमिका है। धीरज गुर्जर के जन्मदिवस को सेवा के रूप में मनाने की यह पहल कांग्रेस कार्यकर्ताओं की सामाजिक सरोकारों के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है।ग्रामीण और शहरी इलाकों में एक साथ चिकित्सा सेवा और पर्यावरण संरक्षण के कार्यक्रमों ने न केवल लाभार्थियों को राहत दी, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वस्थ और स्वच्छ वातावरण का बीज भी बोया।

Next Story