चिकित्सा प्रकोष्ठ का नववर्ष स्नेह मिलन, डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों को किया सम्मानित

भीलवाड़ा। चिकित्सा प्रकोष्ठ जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा डॉक्टरों और चिकित्साकर्मियों के सम्मान में 'नववर्ष स्नेह मिलन एवं सम्मान समारोह' का आयोजन किया गया। रणबांका हेरिटेज रिसॉर्ट में आयोजित इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेशाध्यक्ष डॉ. विकास महला उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष डॉ. फरियाद मोहम्मद ने की।
आमजन तक चिकित्सा सेवा पहुँचाना प्राथमिकता: रामलाल जाट
समारोह के दौरान पूर्व राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने उपस्थित चिकित्सकों को संबोधित करते हुए कहा कि चिकित्सा प्रकोष्ठ का मूल उद्देश्य जन-सामान्य तक सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं पहुँचाना और उनमें स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पैदा करना है। उन्होंने आह्वान किया कि प्रकोष्ठ को नीतिगत निर्णयों में भी अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभानी चाहिए। जाट ने ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविरों के आयोजन हेतु हर संभव संसाधन और सहायता का आश्वासन भी दिया।
वरिष्ठ नेताओं ने बढ़ाया उत्साह
विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद भीलवाड़ा शहर अध्यक्ष शिवराम खटीक ने सफल आयोजन की बधाई देते हुए प्रकोष्ठ को अधिक मजबूत और प्रभावी बनाने के लिए पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया। वहीं पूर्व जिलाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी और कैलाश व्यास ने भी प्रकोष्ठ के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से कांग्रेस संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूती मिलेगी।
उत्कृष्ट सेवाओं के लिए इनका हुआ सम्मान
समारोह में चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट और सराहनीय सेवाएं देने वाले विभिन्न विशेषज्ञों और सहयोगियों को पाग, माला, उपरणा एवं मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में:
डॉ. सुभाष टेलर, डॉ. पी.एम. परिहार, डॉ. फरजाना सिद्दीकी।
गोपाल शर्मा, अशोक पारीक (आसींद), गुलाम रसूल व्यापारी (गुलाबपुरा)।
रमजान खान कायमखानी, सैयद रियाजुद्दीन, डॉ. हेमराज मेनाारिया।
श्रीमती माया डेविड, मनीष नायक, अहमद अली, लादू लाल खोईवाल।
मातृत्व एवं सामान्य अस्पताल ट्रस्ट के रफीक अंसारी, शब्बीर अहमद शेख और मोहम्मद असलम खान शामिल रहे।
भविष्य की रणनीति पर चर्चा
प्रदेशाध्यक्ष डॉ. विकास महला ने अपने संबोधन में कहा कि जल्द ही शेष जिला अध्यक्षों की नियुक्तियां पूर्ण कर ली जाएंगी। उन्होंने बताया कि जिला अध्यक्षों के साथ 'वर्चुअल ज़ूम मीटिंग' के जरिए संवाद कर प्रकोष्ठ की गतिविधियों को और अधिक गति दी जाएगी।
समारोह का कुशल संचालन सचिव संदीप टेलर ने किया, जबकि अंत में वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. वी.के. चौहान ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।
