मेडिकल कॉलेज के छात्रों में मारपीट, अस्पताल परिसर में तनाव

X

भीलवाड़ा (पुनीत जैन)। महात्मा गांधी अस्पताल परिसर में मेडिकल कॉलेज के छात्रों के बीच आपसी विवाद के बाद लात-घूंसे चलने से माहौल गर्मा गया। इस घटना में कुछ छात्रों को चोटें भी आई हैं, जिससे कुछ समय के लिए अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

जानकारी के अनुसार किसी बात को लेकर मेडिकल छात्रों के दो पक्षों में पहले कहासुनी हुई, जो बाद में मारपीट में बदल गई। घटना की सूचना मिलने पर मामले को लेकर पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई गई।

हालांकि बाद में दोनों पक्षों के बीच आपसी समझौता हो जाने से मामला सुलझ गया। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए परिसर में शांति व्यवस्था बनाए रखी।

Tags

Next Story