जागरूकता फैलाकर शत-प्रतिशत बच्चों को दवा पिलाने के लक्ष्य को पूरा करें चिकित्सा अधिकारी-सीएमएचओ डॉ. गुर्जर

भीलवाड़ा। जिला कलेक्टर जसमीत संधू के निर्देशन में उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान का आयोजन आगामी 23 नवंबर, रविवार को जिलेभर में किया जाएगा। अभियान को सफल एवं सुचारू रूप से आयोजित करने के लिए जिला स्तर पर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं तथा ब्लॉक स्तरीय चिकित्सा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रामकेश गुर्जर ने बताया कि 23 नवंबर को जिलेभर के 1,559 टीकाकरण बूथों पर पोलियो ड्रॉप पिलाई जाएगी। अभियान के दूसरे व तीसरे दिन चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर सर्वे कर छूटे हुए बच्चों को चिह्नित करेंगी और उन्हें पोलियो की खुराक सुनिश्चित रूप से पिलाएंगी। अभियान के दौरान हाई-रिस्क क्षेत्रों एवं ईंट भट्टों पर विशेष ध्यान देने के साथ-साथ अभियान से पूर्व तथा अभियान के दौरान व्यापक जनजागरूकता गतिविधियाँ सुनिश्चित की जाएंगी, ताकि अधिकतम लक्षित बच्चों तक पोलियो की खुराक पहुंच सके और कोई भी बच्चा दवा से वंचित न रहे।
जिले में 0 से 5 वर्ष आयु वर्ग के कुल 3 लाख 50 हजार 708 बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाने का लक्ष्य गंभीरता और प्राथमिकता के साथ पूरा किया जाएगा। उन्होंने चिकित्सकों एवं कार्मिकों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी विभागों के सहयोग से अभियान को शत-प्रतिशत सफल बनाना हमारा सामूहिक दायित्व है।
सीएमएचओ डॉ. गुर्जर ने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने 5 वर्ष तक के बच्चों को नजदीकी पोलियो बूथ पर अवश्य लेकर आएं और इस जीवनरक्षक दवा की खुराक दिलाकर अभियान की सफलता में सहभागिता निभाएं। उन्होंने बताया कि संबंधित विभागों, आंगनबाड़ी केंद्रों, शिक्षा विभाग, स्वायत्त संस्थाओं एवं स्वयंसेवी संगठनों के सहयोग से विस्तृत कार्ययोजना तैयार की गई है।
