मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव्स ने नए लेबर कोड के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन

भीलवाड़ा |केंद्र सरकार द्वारा श्रम विरोधी कानून को लेकर आज मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव यूनियन के श्रमिकों द्वारा केंद्र सरकार के द्वारा पूर्व के श्रम कानून को खत्म करते हुए पूंजीपति मालिकों को लाभ पहुंचाने के नियत से नई श्रम संहिताएं को जारी किया गया इसके विरोध में पूरे भारतवर्ष में नई लेबर कोड के गजट नोटिफिकेशन की प्रतिलिपियों को जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया । उसके बाद मेडिकल सेल्स रिप्रेजेंटेटिव श्रमिकों द्वारा प्रधानमंत्री को नए लेबर कोड को वापस लेने क्या ज्ञापन दिया गया जो जिला कलेक्टर के माध्यम से साथियों ने दिया । सभी दवा प्रतिनिधियों ने मुखर्जी पार्क से रैली निकालकर आक्रोश व्यक्त किया जिसमें साथी रामेश्वर लाल जाट यूनिट सेक्रेटरी, कपिल वर्मा कोषाध्यक्ष, महावीर पांडे स्टेट कमेटी मेंबर, कुलदीप सिंह सत्यनारायण साहू जॉइंट सेक्रेटरी, ललित दाधीच, रूपेश साहू, रघुवीर राजपुरोहित, राजेंद्र पांडे, सोहन सिंह, गिरिराज मेघवाल, संदीप सोमानी, सीटू यूनियन के राज्य कमेटी सदस्य ओमप्रकाश देवानी , मनोहर लाल सोनी आदि कहीं श्रमिकों है जोरदार प्रदर्शन कर नए श्रम कानून का विरोध किया ।
