मीरा केन्द्र द्वारा जरूरतमंद बच्चों को स्वेटर वितरण

भीलवाड़ा । महावीर इंटरनेशनल मीरा केन्द्र द्वारा सर्दी की अधिकता को देखते हुए सामाजिक सरोकार का अनुकरणीय कार्य किया गया। अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मंजू पोखरनाके नेतृत्व में, जॉन चेयरपर्सन चंद्रा रांका के सानिध्य में एवं मीरा अध्यक्ष विमला रांका की अध्यक्षता में राजकीय विद्यालय शास्त्री नगर में अध्ययनरत जरूरतमंद बच्चों को सर्दी से बचाव के लिए 65 विद्यार्थियों को स्कूल ड्रेस के स्वेटर वितरित किए गए। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने मीरा केन्द्र की सदस्याओं का आभार व्यक्त करते हुए इस पहल को बच्चों के लिए अत्यंत उपयोगी बताया। स्वेटर वितरण का यह कार्य चंद्रा रांका, विमला रांका, संतोष सिंघवी, उषा डोसी एवं उषा बियानी द्वारा एकत्रित सहयोग राशि से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम के अंत में अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मंजू पोखरना ने सभी सहयोगी सदस्याओं का धन्यवाद ज्ञापित किया। सचिव सुमन अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम में अर्चना सोनी, निशा सोनी, शीला जैन, अनिता आर्य, संतोष जागेटिया, रजनी जैन सहित विद्यालय का स्टाफ उपस्थित रहा।
