मीरा ने लगाया पौष बड़े का भोग
भीलवाड़ा -महावीर इन्टरनेशनल मीरा ने आज पौषी पूर्णिमा पर ’’पोष बड़े’’ का भोग लगाया।अध्यक्ष मंजू बापना ने बताया कि निजी वाटिका मंे अन्तर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मंजू पोखरना, जॉन चेयरपर्सन मंजू खटवड़ की अध्यक्षता मंे पोष बड़े का भोग लगाया। कान्ता मैलाना व अर्चना सोनी ने भजन गाये ’’राम आयेगें तो अंगना सजायेगें’’, ’’थाली भरकर लायी खिचड़ो’’, ’’मीठे रस से भरयोजी’’ आदि भजनों पर सभी महिलायंे झूम उठी।
जॉन सचिव चन्द्रा रांका ने सभी उपस्थित महिलाआंे को मकर सक्रांति पर पतंग नहीं उड़ाने की शपथ दिलायी। पतंग के मांझे से पक्षियों को नुकसान होता है।
सचिव कला कुदाल ने तिलक लगाकर स्वागत किया व अंत मंे सभी का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में लीला राठी, संतोष जागेटिया, रंजनी गुगलिया, बलवीर चौरड़िया, उषा पोखरना, बसंता डांगी, चित्रा बदलानी, उषा अग्रवाल, पुष्पा मेहता, मंजू लोढ़ा, भगवती गग्गड़, संतोष लोढ़ा, अंकिता आर्य, सुशीला चौधरी, उषा बियाणी, उषा डोसी, सुशीला सोमानी आदि उपस्थित थे।