बरसात से पूर्व शहर की सफाई व्यवस्था में सुधार हेतु बैठक संपन्न

X
By - vijay |17 Jun 2025 8:00 PM IST
भीलवाड़ा | शहर की सफाई व्यवस्था में तीव्रता से सुधार करने हेतु नगर निगम के सफाई अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई महापौर राकेश पाठक ने बताया कि बरसात के मौसम से पूर्व शहर के नालों की संपूर्ण सफाई सुनिश्चित किए जाने हेतु समस्त स्वास्थ्य निरीक्षकों को निर्देश जारी किए गए, निगम आयुक्त हेमाराम चौधरी ने बताया कि जिन नालों की दीवारे टूटी हुई है उनकी रिपेयर अथवा बेरीकेटिंग करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए ताकि बरसात के दौरान कोई दुर्घटना ना हो। बैठक के दौरान उपमहापौर रामलाल योगी, सचिव हरनारायण माली अधिशासी अभियंता पवन नुवाल, जन स्वास्थ्य प्रभारी अधिकारी शिवकुमार गारू, सहायक अभियंता पारस जैन, हरविंदर सिंह, रामेश्वर गुर्जर, सुरेश गर्ग मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक संजय खोखर सहित निगम के स्वास्थ्य निरीक्षक उपस्थित रहे।
Tags
Next Story
