सवाई भोज मेले को लेकर हुई बैठक आयोजित

X
By - भारत हलचल |1 Sept 2024 3:52 PM IST
आसींद। श्री सवाई भोज एवं श्री देवनारायण मंदिर परिसर में आगामी मेले को लेकर महंत सुरेश दास महाराज के सानिध्य में मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें उपखंड अधिकारी आसींद उम्मेद सिंह राजावत, आसींद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेमंत कुमार, थाना अधिकारी आसींद हंसपाल सिंह, बिजली विभाग JEN, जलदाय विभाग, नगर पालिका आसींद , चिकित्सा विभाग के अधिकारी सम्मिलित हुए। आसींद उपखंड अधिकारी राजावत ने मेले के आयोजन के दौरान व्यवस्था को दुरुस्त कर सभी विभागों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
Next Story
