मृत्यु भोज पर पाबंदी को लेकर कीर समाज की मीटिंग

धनोप (राजेश शर्मा)। कीर समाज की मीटिंग का आयोजन हुआ। मीटिंग का आयोजन धानेश्वर समिति अध्यक्ष कालूराम कीर सांगरिया की अध्यक्षता में शिव मंदिर पुरानी अरवड़ में आयोजित हुई। जिसमें समस्त हरिवंश कीर समाज पुरानी अरवड़ के पंच पटेलों द्वारा सर्व सम्मति से मृत्यु भोज पर पूर्णतः पाबंदी लगाई गई है। आज के बाद समस्त सदस्य गण ना तो स्वयं मृत्यु भोज ग्रहण करेंगे और नहीं हम मृत्युभोज करेगें। ये निर्णय इस मीटिंग में यह निर्णय सभी समाज जनों द्वारा लिया गया है। यह निर्णय सर्व सहमति से पारित किया गया है। यदि कोई भी व्यक्ति नियमों की विरुद्ध जाकर मृत्यु भोज करता है तो समाजजनों द्वारा समाज कार्यवाही होगी तथा कानूनी कार्यवाही की जायगी। उस व्यक्ति से समाज दंड के रूप में (100000) अक्षरे एक लाख रूपये की राशि का जुर्माना किया जायेगा तथा जुर्माना करने के बाद भी समाज से सदस्यगण मृत्यु भोज नहीं करगें। इस दौरान मीटिंग में नानूराम कीर, परमेश्वर कीर, जगदीश कीर, सुखदेव कीर सांगरिया, विष्णु कीर, कन्हैया लाल कीर ईटडिया, आसाराम कीर अलाम्बु, शंकर लाल कीर, दुदा कीर राधाकिशन कीर पुरानी अरवड़, कमलेश कीर, कन्हैया लाल कीर, दिलखुश कीर, महेश कीर, गणेश कीर, मनीराम कीर, परमेश्वर कीर, गोपाल कीर, रामप्रसाद कीर नई अरवड़, दिनेश कीर, पिंटू कीर, शंकर कीर, दुर्गा लाल कीर, रामदेव कीर आदि समाज के पंच पटेल मौजूद रहे।