आसींद में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर उपखंड स्तरीय अधिकारियों की बैठक

आसींद में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर उपखंड स्तरीय अधिकारियों की बैठक
X

भीलवाड़ा। आसींद कस्बे में आगामी गणतंत्र दिवस के सार्वजनिक समारोह की तैयारियों को लेकर आज उपखंड अधिकारी परमजीत सिंह की अध्यक्षता में आसींद उपखंड स्तरीय अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में गणतंत्र दिवस समारोह को धूमधाम और सुव्यवस्थित तरीके से मनाने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।

बैठक में आसींद तहसीलदार जयसिंह, आसींद विकास अधिकारी भंवर सिंह चारण तथा भगवान सिंह सहित समस्त उपखंड स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। उपखंड अधिकारी परमजीत सिंह ने समारोह के दौरान सुरक्षा, साफ-सफाई, यातायात व्यवस्था, मंच सज्जा और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।

उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस का सार्वजनिक समारोह गरिमा और उत्साह के साथ आयोजित किया जाए, इसके लिए सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें, ताकि आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो और कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हो सके।

Tags

Next Story