स्वास्थ्य सेवाओं में गुणवत्ता सुधार के लिए बैठक आयोजित

स्वास्थ्य सेवाओं में गुणवत्ता सुधार के लिए बैठक आयोजित
X

भीलवाड़ा,। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ .सीपी गोस्वामी ने बताया कि मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ एवं गुणवत्तापूर्ण बनाने के उद्देश्य से बुधवार को सीएमएचओ कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में मातृ स्वास्थ्य निदेशालय, जयपुर से पधारे स्टेट नोडल अधिकारी डॉ. अभिनव अग्रवाल ने जिले के निजी चिकित्सा संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा की। बैठक में डिप्टी सीएमएचओ डॉ. प्रवीण झारवाल, जिला आरसीएच अधिकारी डॉ. संजीव शर्मा, डीपीएम योगेश वैष्णव, डीएनओ योगेंद्र पालीवाल, अरबन डीपीएम निशा आमेटा, डीपीसी तरुण चाष्टा, डीपीसी बलवीर सहित अन्य अधिकारी और कार्मिक मौजूद रहे।

बैठक के दौरान स्टेट नोडल अधिकारी डॉ. अग्रवाल ने कहा कि मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार और उनकी गुणवत्ता में सुधार करना हम सभी का नैतिक दायित्व है। उन्होंने निजी चिकित्सकों से अपील की कि वे प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (पीएमएसएमए) के तहत हर माह की 9, 18 व 27 तारीख को अधिक से अधिक गर्भवती महिलाओं को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ प्रदान करें। साथ ही, उन्होंने मां वाउचर योजना के तहत अधिकाधिक गर्भवती महिलाओं को निःशुल्क सोनोग्राफी का लाभ दिलाने पर जोर दिया।

डॉ0 अग्रवाल ने कहा कि “स्वास्थ्य सेवा एक पुण्य का कार्य है, इसे जीवन में अपनाएं। निजी चिकित्सक सरकारी योजनाओं से जुड़कर इस परोपकार के कार्य में भागीदार बनें और आमजन को अपनी अमूल्य सेवाएं प्रदान करें, ताकि मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य के क्षेत्र में भीलवाड़ा एक मॉडल जिला बन सके।“ उन्होंने इस दौरान निजी चिकित्सालयों के गायकॉनोलोजिस्ट से आग्रह किया कि वे पीएमएसएमए अभियान के दौरान सरकारी चिकित्सालयों में अभियान के दौरान अपनी अमूल्य सेवाएं प्रदान करें।

अच्छा कार्य करने वाले निजी चिकित्सालयों का किया सम्मान-

बैठक में डॉ. अग्रवाल ने पीसीटीएस में बेहतर डिलीवरी रिपोर्टिंग के लिए निजी चिकित्सालयों की सराहना की। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में उत्कृष्ट कार्य के लिए सोनी हॉस्पिटल, भीलवाड़ा को और मां वाउचर योजना के अंतर्गत सबसे अधिक गर्भवती महिलाओं को निःशुल्क सोनोग्राफी का लाभ देने के लिए अरिहंत हॉस्पिटल, भीलवाड़ा को मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया।

Tags

Next Story